Wings of fancy

Tuesday, April 29, 2014

जय हो

 आज जग की नाड़ियों में
चाह जय की
समाई इस तरह
स्व भी रौंदा,पर को कुचला
न रही पथ की खबर.

अपरिमित,कंटीली राह के
उस छोर पर
जो चमकता लक्ष्य-जय
बस! उसी पर नज़र
पग पगी नीरस थकन

लमकन बिखेरी
शांति झुलसे,क्रांति उपजे
जिस कौंध में
बोध है
जय हो वो कैसी?

भुस पे लीपी सी
कहीं ये जय न हो
इन्द्रियों की तुष्टि,चादरमें ढके
आत्मा के सजल से
नैन न हों

पहचान हो सत लक्ष्य की
आवर्त,पथ के
भास फिर शूल न हों
प्रिय लगे
खोखली जय-गूंज से परे
स्नेह भीगी नाद नीरव

-विन्दु

8 comments:

  1. पहचान हो सत लक्ष्य की
    आवर्त,पथ के
    भास फिर शूल न हों
    प्रिय लगे
    खोखली जय-गूंज से परे
    स्नेह भीगी नाद नीरव
    ...बहुत सुन्दर मनोभाव ..
    सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया कविता जी आपकी उपस्थिति से मेरा लेखन सार्थक हुआ।
      आपका बहुत धन्यवाद।

      Delete
  2. Replies
    1. शुक्रिया आशीष भाई।
      सादर

      Delete
  3. अर्थपूर्ण रचना ... शिपक और भाषा का चयन कमाल का ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत आभार आदरणीय नासवा जी।
      सादर

      Delete
  4. आपका हार्दिक आभार आदरणीय।
    सादर

    ReplyDelete
  5. उपरोक्तानुसार लेखन में कही न कही इसमे दृढ निश्चिचता, उम्मीद की किरण उजागर करने हेतु अतुल्यनीय सराहनीय के पात्र है।

    ReplyDelete